http://navbharattimes.indiatimes.com/nh ... 494145.cmsबाईपास व एनएच भी जुड़ेंगे केजीपी सेDec 6, 2012, 08.00AM IST
सचिन हुड्डा ॥ फरीदाबाद
आने वाले दिनों में फरीदाबाद के लोगों को यहां से होकर गुजरने वाले केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) रोड का काफी फायदा मिलने वाला है। ऐसा इसलिए संभव होगा क्योंकि मास्टर प्लान 2031 में फरीदाबाद से गुजर रहे नैशनल हाइवे और बाईपास रोड की सीधी कनेक्टिविटी केजीपी से करने की प्लानिंग शामिल की गई है। इसके लिए 75 मीटर चौड़ा रोड बनाया जाएगा, जो नैशनल हाइवे को केजीपी से कनेक्ट करेगा। अभी तक केजीपी रोड पलवल में नैशनल हाइवे से कनेक्ट हो रहा था, लेकिन फरीदाबाद में कनेक्टिविटी हो जाने से इस रोड का यूज करने वालों को पलवल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मास्टर प्लान 2031 में केजीपी रोड को गांव मौजपुर के पास एक रोड से जोड़ा गया है। यह रोड गांव अटाली, दयालपुर, मच्छगर, सोताई, चंदावली और आईएमटी के सेक्टरों के पास से होता हुआ आगरा नहर को पार कर सेक्टर 65 के पास सीधा बाईपास रोड से जुड़ेगा। बाईपास रोड यहां से मलेरना रेलवे ओवरब्रिज से होता हुआ सेक्टर 59 के पास नैशनल हाइवे से कनेक्ट हो रहा है। ऐसा होने से नैशनल हाइवे से केजीपी रोड की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। प्लान के मुताबिक, रोड की चौड़ाई 75 मीटर होगी और इसके दोनों तरफ 30 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट डिवेलप की जाएगी। रोड की लंबाई लगभग 14 किमी होगी। यह रोड फरीदाबाद में सेक्टर 112-61, 141-62, 140-65, 111-66, 118-116, 119-115, 120-114 और सेक्टर 121-113 के बीच से होकर गुजरेगा।
डीटीपी संजीव मान ने बताया कि मास्टर प्लान में बाईपास रोड और नैशनल हाइवे को केजीपी रोड से कनेक्ट करने की संभावनाओं को शामिल किया गया है। इसके लिए 75 मीटर चौड़ा रोड बनाने की प्लानिंग की गई है। राज्य सरकार से मास्टर प्लान को मंजूरी मिलने के बाद ही इस योजना को लागू किया जा सकेगा।
केजीपी रोड सोनीपत के कुंडली से शुरू होकर यूपी के बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर से होते हुए फरीदाबाद से गुजर कर पलवल में नैशनल हाइवे 2 से कनेक्ट होता है। यहां से केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) रोड की शुरुआत होती है। इन सड़कों के बन जाने के बाद एनसीआर के चारों तरफ एक सर्कल बन जाएगा, जिससे लोग एनसीआर की भीड़भाड़ से बच कर सफर कर सकेंगे। 135 किमी लंबे इस केजीपी रोड का लगभग 9 किमी लंबा हिस्सा फरीदाबाद से गुजर रहा है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के नाम से जाने वाला यह रोड फरीदाबाद के फज्जुपूर खादर, शाहजांपुर, साहुपुरा, दुल्हेपुर, जफरपुर, मोटूका, अरूआ, मौजपुर, चांदपुर, छायंसा, नरियाला, नरहावली, अहमदपुर, मोहना, हीरापुर व अटेरना आदि गांवों से गुजर रहा है।