How to transfer Provident Fund balance onlineनई दिल्ली। नौकरी बदलने पर प्रोविडेंट फंड से पैसा ट्रांसफर करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जा सकती है। 1. सबसे पहले आपको यह पता लगाना होगा कि आपका ईपीएफ (इम्पलॉई प्रोविडेंट फंड) अकाउंट ट्रांसफर क्लेम के लिए योग्य है या नहीं। इसके लिए आपको ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग ऑन करना होगा। 2. अकाउंट की वैधता जानने के लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आपके वर्तमान और पूर्व एम्पलॉयर्स ने आपका अकाउंट कहां रजिस्टर करवाया है, इसके अलावा आपका अकाउंट किस पीएफ ऑफिस के तहत आता है। यह जानकारियां आपको यहां ड्रॉप-डाउन मेन्यू में भरनी होंगी। 3. इसके अलावा आपको रीजन, ऑफिस और एम्लॉयर और पीएफ नंबर के इस्टेब्लिशमेंट कोड की भी जरूरत पड़ेगी। यह सारी जानकारियां आपको उन कंपनी के अकाउंट्स डिपार्टमेंट से मिल जाएंगी, जहां आप काम कर चुके हैं। 4. तमाम डिटेल्स भरने के बाद चैक एलिजिबिलिटी पर क्लिक करें। यहां आपको पता चल जाएगा कि आपका अकाउंट पीएफ ट्रांसफर के लिए एलिजिबल है या नहीं। -
5. अगर आपका अकाउंट एलिजिबल है तो आपको अपना साइन अप करने के लिए आपने फोटो आईडी का नंबर डालना होगा। यह फोटो आईडी आधार, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है। यहां आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा। 6. स्क्रीन के नीचे की तरफ मोबाइल पर मिले इस पिन को डाल कर सबमिट पर क्लिक करें। 7. अगले पेज पर आपको कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा। यहां प्लीज क्लिक हेयर टू कंटीन्यू फर्दर पर क्लिक करें। 8. अब ईपीएफओ मेंबर क्लेम्स पोर्टल पर जाएं और लॉग इन करें। यहां रेजिस्ट्रेशन के दौरान चुने गए आईडी को चुने और आईडी नंबर डाल कर अपना मोबाइल नंबर डालें और साइन इन करें। 9. यहां टॉप बार पर क्लेम लिंक पर क्लिक करें और रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर ऑफ अकाउंट पर क्लिक करें। 10. यहां आपको पीएफ ट्रांसफर फॉर्म भरना होगा। यह फॉर्म तीन हिस्सों में बंटा होता है- पार्ट ए - यहां पर्सनल जानकारियां भरनी होंगी। साथ ही सौलेरी अकाउंट नंबर और आपके बौंक का आईएफएससी कोड भी डालना होगा। पार्ट बी - यहां पिछले पीएफ अकाउंट की डिटेल भरनी होंगी। पार्ट सी - यहां आपको वर्तमान वाले पीएफ अकाउंट की डिटेल भरनी होगी।
1. आपको अपने क्लेम को पूर्व एम्पलॉयर या वर्तमान एम्पलॉयर से अटेस्ट करना होगा। इसके लिए फॉर्म के अंत में सुविधा के अनुसार प्रिवियस एस्टेब्लिशमेंट या करंट एस्टेब्लिशमेंट को चुनें। 2. अब प्रीव्यू पर क्लिक कर फॉर्म को देखें। 3. अगर इस प्रीव्यू में कोई गलती नजर आती है तो उस पर डबल क्लिक कर उसे सुधारें। 4. अगर आपकी भरी हुई जानकारियां सही हैं तो इमेज बॉक्स में कोड भरें और गेट पिन पर क्लिक करें। 5. आई एग्री पर चेक करें। 6. आपके फोन पर मैसेज के जरिए पिन मिलेगा। इस पिन को नीचे दिए गए बॉक्स में भरें और सबमिट करें। अब आप अपने क्लेम का स्टेटस चैक कर सकते हैं।
Courtesyhttp://www.patrika.com/news/how-to-transfer-provident-fund-balance-online/1064095