गुड़गांव। प्रॉपर्टी बिल्डर द्वारा जमीन की निर्धारित रेट से ज्यादा दाम मांगने के कारण एक व्यक्ति ने सुशांत लोक थाने में एक बिल्डर के खिलाफ 29 लाख रूपयों की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पीडित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी मदन सिंह ने बताया कि नई दिल्ली निवासी राजीव सिंघल ने गुड़गांव स्थित एक हाउसिंग कंपनी के मार्फत सेक्टर 53 में एक फ्लैट बुक कराया था।
एग्रीमेंट के दौरान बिल्डर ने उन्हें 875 रूपए पर वर्ग फीट का रेट बताया था। इसके बाद उनका एग्रीमेंट होने के बाद वे फ्लैट की किश्तों पर तब से लेकर अब तक बिल्डर को 29 लाख 21 हजार 976 रूपए अदा कर चुके हैं।
लेकिन कुछ दिनों पहले उनके पास बिल्डर का एक लेटर आया, जिसमें लिखा था कि फ्लैट की कीमत अब 920 रूपए पर वर्ग फीट के हिसाब से लागू होंगी। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में बिल्डर से बात की, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। एक माह पहले आई शिकायत का पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने जांच की तो पीडित की शिकायत सही पाई गई। इसके बाद थाना सुशांत लोक में बिल्डर कंपनी के निदेशकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।
Courtesyhttp://www.patrika.com/news/case-filed-against-builder-for-doing-swindle-of-29-lakh/1062802