Follow @Myfaridabad |
Site Announcements |
---|
Invitation to RPS SAVANA Allottees to join Case in NCDRC against RPS Infrastructures Ltd Have you submitted a rating and reviewed your project? Rate & Review your project now! Submit your project and review. Read Reviews! Share your feedback! ** Enhanced EDC Stayed by High Court ** Forum email notifications...Please read ! Carpool from Greater Faridabad to Noida Carpool from Greater Faridabad to GGN |
-26 किलोमीटर लंबे रोड पर 2 करोड़ रुपये की लागत से लगेंगी लगभग 900 स्ट्रीट लाइट्स
एनबीटी न्यूज ॥ बाईपास रोड
बाईपास पर स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम शुरू हो गया है। पहले चरण मंे 150 स्ट्रीट लाइट के फाउंडेशन तैयार किए जा रहे हैं। हूडा अधिकारियों के अनुसार इस रोड पर 2 करोड़ रुपये से भी अधिक लागत से लगभग 900 स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी।
हूडा बिजली एक्सईएन अरुण धनकड़ ने बताया कि स्ट्रीट लाइट्स के लिए लगभग 150 फाउंडेशन सेक्टर-2 बाईपास रोड के पास भेजवा दिए गए हैं। फाउंडेशन के बाद केबल बिछाने, पिलर खड़े करने और अंत में लाइट्स लगाने का काम होगा। बदरपुर बॉर्डर से सेक्टर-59 तक लगभग 26 किलोमीटर बाईपास रोड पर लगभग 900 स्ट्रीट लाइट्स लगेगी। इसके लिए हिसार की एक कंपनी से टाईअप किया गया है। स्ट्रीट लाइट्स पर 2 करोड़ रुपये से अधिक लागत आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अगले 4 से 5 महीने में स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। प्रत्येक पिलर पर 250 वॉट की दो सोडियम लाइटें लगाई जानी हैं। बाईपास रोड पर जिस जगह अवैध निर्माण हैं, वहां लाइटें नहीं लगाई जाएंगी।
गौरतलब है कि बाईपास रोड हूडा की एक महत्वपूर्ण योजना है। फरीदाबाद में बढ़ रहे ट्रैफिक का लोड कम करने के लिए आगरा नहर के साथ-साथ बदरपुर बॉर्डर सेक्टर-37 से सेक्टर-59 तक 26 किलोमीटर लंबे बाईपास रोड का निर्माण किया जा रहा है। इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए 126 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। हूडा अधिकारियों का दावा है कि 31 मार्च तक बाईपास रोड को जनता को सौंप दिया जाएगा।
बाईपास रोड से जल्द मिटेगा अंधेरा
16 May 2011, 0400 hrs IST
बाईपास रोड पर रात के समय रहने वाला अंधेरा जल्द छट जाएगा। हूडा प्रशासन की तरफ से यहां स्ट्रीट लाइट्स लगाने का काम जोरों पर चल रहा है। हूडा अधिकारियों का कहना है कि एक महीने में बाईपास रोड के अधिकांश हिस्सों पर लाइटें लग जाएंगी इसके बाद जल्द ही इन्हें बिजली से कनेक्ट किया जाएगा।
मालूम हो कि हूडा प्रशासन आगरा नहर पर बदरपुर बॉर्डर से सेक्टर -59 तक बाईपास रोड का निर्माण करा रहा है। हालांकि अवैध अतिक्रमण के कारण कई जगहों पर कई दिनों से काम बंद है। लेकिन जिन जगहों पर बाईपास रोड का निर्माण हो चुका है , उसे चमकाने के लिए हूडा प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में स्ट्रीट लाइट्स लगाने का काम किया जा रहा है। हूडा बिजली एक्सईएन अरुण धनकड़ ने बताया कि लाइट्स लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। अगले एक महीने में काम पूरा कर लिया जाएगा।
अरुण धनकड ने बताया कि 26 किमी लंबे बाईपास रोड पर 18 किमी स्ट्रीट लाइट्स के पोल खड़े करने का काम पूरा कर लिया गया है। अगले कुछ दिनों में पोलों के साथ अंडर ग्राउंड केबल बिछाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा पोलों पर लाइट लगाने का काम भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केबल बिछाने के तुरंत बाद लाइट्स को बिजली से कनेक्ट कर चालू किया जाएगा।
अरुण ने बताया कि पूरे बाईपास रोड पर 450 बिजली के पोल और 900 लाइटें लगाई जाएंगी। एक खंभे पर 250 वॉट की दो सोडियम लाइटें लगाने की योजना है। उन्होंने बताया कि इर रोड पर जहां जहां काम प्रभावित है , वहां लाइट लगाने का काम बाद में किया जाएगा।
बाईपास रोड : जल्द दूर होगा फैला अंधेरा
30 Jun 2011, 0400 hrs IST
रात के समय बाईपास रोड से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए हूडा ने बाईपास रोड पर स्ट्रीट लाइटों को लगाने का काम काफी तेजी से करना शुरू कर दिया है। साथ ही केबल डलने का काम भी किया जा रहा है। हूडा अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द लाइटों को जलाना शुरू कर दिया जाएगा।
हूडा प्रशासन आगरा नहर पर बदरपुर बॉर्डर से सेक्टर -59 तक बाईपास रोड का निर्माण कर रहा है। हालांकि अवैध निर्माणों और अतिक्रमण के चलते कई जगहों पर बाईपास रोड का निर्माण कार्य इन दिनों रुका हुआ है , लेकिन जिन जगहों पर बाईपास रोड का निर्माण हो चुका है उसे चमकाने के लिए हूडा प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में बाईपास रोड पर स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम किया जा रहा है। हूडा बिजली एक्सईएन अरुण धनकड ने बताया कि स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम काफी तेजी से किया जा रहा है। जिन जगहों पर बाईपास रोड का निर्माण हो चुका है वहां पोल खड़े कर दिए गए हैं और लाइटें लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा अब हमने स्ट्रीट लाइटों तक बिजली पहुंचाने के लिए केबल डालने का काम भी शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि 26 किलोमीटर लंबे बाईपास रोड पर 18 किलोमीटर में स्ट्रीट लाइटों के पोल लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। अब इन पर लाइट लगाने का काम चल रहा है। केबल बिछाने के तुरंत बाद उन्हें बिजली से कनेक्ट कर लाइटों को चालू कर दिया जाएगा।
लगेंगी 900 सोडियम लाइटें
अरुण धनकड के अनुसार पूरे बाईपास रोड पर 450 खंभों पर 900 लाइटें लगाई जाएंगी। एक खंभे पर 250 वॉट की दो सोडियम लाइटें लगाने की योजना है। बाईपास रोड पर जिन जगहों पर अतिक्रमण या अवैध निर्माण हैं और जहां पर रोड के निर्माण का काम प्रभावित हो रहा है उन जगहों पर लाइटें लगाने का काम अभी शुरू नहीं किया गया है।
बाईपास रोड पर साइन बोर्ड लगने से सहूलियत
28 Dec 2011, 0400 hrs IST
एनबीटी न्यूज॥ फरीदाबाद : बाईपास रोड का सहारा लेकर अपनी मंजिल तक पहुंचने वाले लोगों को अब ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अनजान लोग भी आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे। हूडा ने बाईपास रोड पर जगह-जगह हूडा के सेक्टरों को दर्शाने वाले साइन बोर्ड लगा दिए हैं, जिससे लोगों को आसानी से यह पता चल जाएगा कि जिस सेक्टर में उन्हें जाना है, उसका रास्ता किस ओर से जाता है। इस साइन बोर्डों पर भविष्य में ग्रेटर फरीदाबाद में विकसित होने वाले सेक्टरों की दिशाओं को भी अंकित किया गया है।
आगरा नहर के साथ-साथ सेक्टर 37 से सेक्टर 59 तक बनाया जा रहा बाईपास रोड शहर के लोगों की लाइफ लाइन बन चुका है। अधिकतर लोग नैशनल हाइवे की जगह बाईपास का ही इस्तेमाल करते हैं। दिल्ली से आगरा जाने वाले और नोएडा और दिल्ली की तरफ जाने वाले लोग भी बाईपास रोड का इस्तेमाल कर रहे हैं। शहर में रहने वाले लोग तो बाईपास रोड से होते हुए अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंचते हैं, लेकिन बाहर से आने वाले अनजान लोगों को बाईपास से होते हुए फरीदाबाद के सेक्टरों में पहुंचने में काफी दिक्कत होती रही हैं क्योंकि यहां अभी तक कोई साइन बोर्ड नहीं लगाए गए हैं, जिससे आने-जाने वाले लोगों को सेक्टर के सही रास्ते का पता चल सके। दिन के समय तो लोग फिर भी किसी न किसी से पूछ कर अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं, लेकिन रात के समय परेशानी अधिक होती है क्योंकि बाईपास रोड पर स्ट्रीट लाइट होने की वजह से अंधेरा रहता है और रास्ता बताने वाला भी कोई नहीं रहता, लेकिन अब लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हूडा ने बाईपास रोड पर जगह-जगह साइन बोर्ड लगा दिए हैं, जिससे लोग आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं। हूडा ने बाईपास रोड पर पड़ने वाले हर डिवाइडर पर बोर्ड लगाना शुरू कर दिया है। बोर्ड पर उस खास सड़क पर पड़ने वाले सेक्टरों की संख्या अंकित की गई है। ओल्ड फरीदाबाद पुल के पास और ग्रेटर फरीदाबाद की तरफ जाने वाले दूसरे रास्तों पर ग्रेटर फरीदाबाद में विकसित होने वाले सेक्टरों की संख्या अंकित की गई है। हूडा के एसई डी. टी. चोपड़ा का कहना है कि बाईपास रोड को जल्द से जल्द बेहतर बनाना है। यहां साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं और स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए भी टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।
दूधिया रोशनी से जगमगाया बाईपास
2 Jan 2012, 0400 hrs IST
एनबीटी न्यूज ॥ फरीदाबाद
बाईपास रोड का कुछ हिस्सा दूधिया रोशनी से जगमगाने लगा है। स्ट्रीट लाइटों को शुरू करके हूडा ने ये संकेत दे दिए हैं कि अब वो दिन दूर नहीं है जब पूरा बाईपास रोड रोशन रहेगा। बाईपास रोड के कुछ हिस्से पर हूडा ने 40 खंभों पर लगी हुई 80 स्ट्रीट लाइटों को जलाना शुरू कर दिया है। अभी बाकी हिस्से में लाइटें लगाने का काम शुरू नहीं हुआ है। मिली सूचना के मुताबिक , जैसे - जैसे लाइटें लगनी शुरू होंगी , उन्हें साथ के साथ जलाना शुरू कर दिया जाएगा।
सेक्टर 37 से 59 तक आगरा नहर के साथ बन रहे बाईपास रोड का निर्माण इस साल जून तक पूरा होना है। इसलिए बाईपास रोड का जो हिस्सा पूरा बन गया है , वहां उसे अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसके लिए कुछ हिस्से पर स्ट्रीट लाइटें लगा कर उन्हें जलाना शुरू कर दिया गया है। 26 किलोमीटर लंबे बाईपास रोड पर 450 खंभे पर 900 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। एक खंभे पर दो 250 वॉट की सोडियम लाइटें लगाई जाएंगी। हूडा ने लगभग सभी जगहांे पर खंभे खड़े कर दिए हैं और कुछ जगहों पर लाइटें लगाने और केबल बिछाने का काम भी पूरा कर दिया है। जिन जगहों पर स्ट्रीट लगा दी गई हैं , साथ ही उनका बिजली कनेक्शन करना शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में हूडा ने बाईपास रोड पर सेक्टर 8-9 की डिवाइडिंग रोड से सेक्टर 9-13 की डिवाइडिंग रोड के बीच में 40 खंभों पर लगी हुई 80 लाइटों को जलाना शुरू कर दिया है।
हूडा बिजली विभाग के एक्सईएन अरूण धनकड़ का कहना है कि बाईपास रोड के कुछ हिस्से पर लाइटें लगा दी गई हैं। यहां पर काम पूरा हो गया है इसलिए उन्हें जलाना भी शुरू कर दिया है। जल्द ही पूरे बाईपास रोड पर लाइटें लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा और उन्हें जलाना भी शुरू कर दिया जाएगा।
ysingh11 wrote:Unfortunatly byepass so far has only street light polls... yesterday saw during the night.
Wonder how Faridabad adminstration can be such a lazy cows
बाईपास पर पेंट पर खर्च होंगे 11 लाख
एबनीटी न्यूज ॥ फरीदाबाद : सेक्टर-37 से 59 तक आगरा नहर के साथ बन रहे बाईपास रोड पर पेंट करने के लिए हूडा ने 11 लाख रुपये का बजट तैयार किया है। इसमें बाईपास रोड की सेंटर डिवाइडिंग, जेब्रा क्रासिंग, संकेतों के चिन्ह बनाने का काम किया जाएगा।
आगरा नहर के साथ बन रहे 26 किलोमीटर लंबे बाईपास रोड पर कई सेक्टरों की डिवाइडिंग रोड पड़ती हैं। इसके साथ ही हूडा ने बाईपास रोड पर काफी बेहतर सेंटर डिवाइडिंग भी डिवेलप की हैं। रात के समय भी ये अच्छी तरह से चमके इसके लिए हूडा जल्द ही बाईपास रोड की सेंटर डिवाडिंग पर पेंट करने, जेब्रा क्रासिंग बनाने, सेक्टरों की तरफ जाने वाली डिवाइडिंग रोड पर मुड़ने के संकेत बनाने का काम जल्द ही शुरू करने जा रहा है। हूडा ईएक्सईएन ए. के. आर्य ने बताया कि काम शुरू करने के लिए टेंडर आमंत्रित कर दिए गए हैं। 5 मार्च को टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। टेंडर जारी होने के बाद तीन महीनों में काम पूरा कर लिया जाएगा।
Users browsing this forum: No registered users and 4 guests